राष्ट्रीय

जापान में एयरएशिया के विमान ने की इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

Vikas Kumar
26 Feb 2018 8:50 AM GMT
जापान में एयरएशिया के विमान ने की इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा
x
एयर एशिया (AirAsia) की एक विमान को सोमवार को जापान के ओकिनावा प्रान्त में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

नई दिल्ली : एयर एशिया की एक विमान को सोमवार को जापान के ओकिनावा प्रान्त में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के मुताबिक, यात्रियों में उस समय भगदड़ मच गई जब एयर एशिया के विमान में इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा की गई। एयर एशिया के विमान में 379 यात्री सवार थे। हालांकि किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।

ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के अनुसार, टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे से कुआलालंपुर जा रहे एयर एशिया के एक विमान के इंजन में खराबी आ जाने के कारण विमान को जापान के ओकिनावा प्रान्त में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान के सही इंजन ने समस्या का संकेत दिया। जिसके बाद कप्तान ने तुरंत खराब इंजन को बंद करके विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान को नाहा हवाई अड्डे पर उतारा गया।

Next Story