राष्ट्रीय

इजरायली पीएम नेतन्याहू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, पुलिस ने की केस चलाए जाने की सिफारिश

Arun Mishra
14 Feb 2018 7:22 AM GMT
इजरायली पीएम नेतन्याहू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, पुलिस ने की केस चलाए जाने की सिफारिश
x
बेंजामिन नेतन्याहू पर वहां की पुलिस कथित भ्रष्टाचार के दो मामलों में केस दर्ज करना चाहती है..
येरूशलम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर महंगे गिफ्ट लेने और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बेंजामिन नेतन्याहू पर वहां की पुलिस कथित भ्रष्टाचार के दो मामलों में केस दर्ज करना चाहती है। इस दौरान पुलिस ने जांच की सिफारिश की है।
नेतन्याहू को औपचारिक रूप से आरोपी अभ्यारोपित करने की जिम्मेदारी एटॉर्नी जनरल कार्यालय की है। नेतन्याहू पर लगे आरोपों पर न्याय मंत्री आयलेत शाकेड ने कहा कि जिन अपराधों के चलते जांच की बात हो रही है उनमें इस्तीफा देने की बाध्यता नहीं है।
इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पुलिस ने नेतन्याहू के वकील को पीएम के खिलाफ 2 करप्शन केस चलाने की सिफारिश की जानकारी दे दी है। लेकिन पुलिस की ओर से खुलकर कुछ नहीं बोला गया।
आरोपों को लेकर नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। हालांकि, अब तक इस मामले में प्रधानमंत्री का कोई ताजा रिएक्शन सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि वे जल्द ही अपनी बात रखेंगे। बता दें कि इजरायल में किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह के आरोप लगने पर इस्तीफा नहीं दिया है।
Next Story