राष्ट्रीय

बड़ी खबर पाकिस्तान से: बलूचिस्तान के क्वेटा में चर्च के पास बड़ा धमाका , 4 की मौत 25 घायल

बड़ी खबर पाकिस्तान से: बलूचिस्तान के क्वेटा में चर्च के पास बड़ा धमाका , 4 की मौत 25 घायल
x

अब इस समय सबसे बड़ी खबर पाकिस्तान के बलूचिस्तान से आ रही है. बलूचिस्तान के क्वेटा में आतंकियों ने भीषण धमाका किया है. इस भीषण धमाके में 4 लोगों का मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. यह आतंकी हमला बलूचिस्तान के क्वेटा में कैथोलिक चर्च के पास हुआ है.


बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने रविवार को इस घटना की पुष्टि की है. इस हमले में घायल लोगों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. दो घायल काफी गंभीर हैं. बलूचिस्तान में पहली बार ऐसी घटना नहीं हुई है, इससे पहले भी बीते अक्टूबर के महीने में बलूचिस्तान में दो ग्रेनेड विस्फोट में कम से कम 38 लोग घायल हो गए थे.


इस हमले को लेकर पुलिस ने बताया था कि यह विस्फोट मस्तुंग और ग्वादर जिलों में कुछ मिनटों के अंतराल पर हुआ था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार को मस्तुंग शहर में सुल्तान शहीद इलाके में एक भीड़ पर एक मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने सवारों ने एक हथगोला फेंक दिया था, जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गये जिसमें से तीन की हालत गंभीर हो गई थी.

Next Story