राष्ट्रीय

चीन में 2008 के बाद आये सबसे भयंकर बर्फीले तूफ़ान में 13 लोंगों की मौत

चीन में 2008 के बाद आये सबसे भयंकर बर्फीले तूफ़ान में 13 लोंगों की मौत
x

पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में आये बर्फीले तूफ़ान की चपेट में आने से अब तक 13 लोंगों की मौत हो चुकी है. चीन में ऐसा भयंकर तूफ़ान 2008 में भी आया था. चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यह साल 2008 के बाद से अब तक का सबसे भयंकर बर्फीला तूफान है.


तूफान में अभी तक इस प्रांत के करीब 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. तूफान से अर्थव्यवस्था को सीधे तौर पर 19 करोड़ डॉलर का नुकसान पहुंचा है और कृषि क्षेत्र को 12 करोड़ 20 लाख डॉलर का नुकसान हुआ है.


अनहुई के अलावा हेनान, हुबेइ, हुनान, जिआंग्सु और शांक्सी प्रांतों में भी इस सप्ताह भारी हिमपात हुआ. अब देखते है इस सप्ताह इसका असर क्या होता है.


शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story