राष्ट्रीय

ड्रग डीलर टैक्सी समझ पुलिस कार में बैठ गया, जानें फिर क्या किया ऑफिसर ने...

Vikas Kumar
26 Dec 2017 9:30 AM GMT
ड्रग डीलर टैक्सी समझ पुलिस कार में बैठ गया, जानें फिर क्या किया ऑफिसर ने...
x
एक ड्रग डीलर पुलिस की कार को टैक्सी समझने की गलती कर बैठा। उसकी ये भूल उसे काफी भारी पड़ा और पुलिस ने...

नई दिल्ली : जल्दीबाजी में किया गया काम अक्सर लोगों को मुसीबत में डाल देता है। ऐसा ही एक वाक्या डेनमार्क के शहर कोपेनहैगन में हुई। जहां एक ड्रग डीलर पुलिस की कार को टैक्सी समझने की गलती कर बैठा। जिससे उसे उसका खामियाजा लम्बे समय तक भुगतना पड़ेगा।

दरअसल एक ड्रग डीलर टैक्सी समझ कर पुलिस के कार में जा बैठा। उस वक़्त उसके पास काफी मात्रा में गांजा मौजुद था। क्रिसमस से पहले उसे घर जाने की इतनी जल्दी थी कि वो पुलिस की गाड़ी में बैठ गया। उसकी ये भूल उसे काफी भारी पड़ा और पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

खबर के मुताबिक, 'पिछली रात ड्रग डीलर क्रिस्टीनिया में घर के लिए निकलने के लिए टैक्सी देख रहा था। लेकिन कार में बैठने के बाद उसे एहसास हुआ कि वो पुलिस कार में बैठ गया है। ड्रग डीलर के पास करीब हजार गांजे के ज्वाइंट्स थे। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।''

पुलिस का कहना है कि उसे फिलहाल हिरासत में रहना पड़ेगा। बता दें क्रिस्टियाना एक ऐसा शहर है जिसे 1970 में हिप्पीज ने बनाया है। जहां खुले तौर पर ड्रग्स की तस्करी होती है। इसी के लिए ये शहर मशहूर है।

Next Story