राष्ट्रीय

मिस्र में बड़ा हादसा : काहिरा के चर्च में लगी भीषण आग, 41 लोगों की मौत, कई घायल

Arun Mishra
14 Aug 2022 4:30 PM GMT
मिस्र में बड़ा हादसा : काहिरा के चर्च में लगी भीषण आग, 41 लोगों की मौत, कई घायल
x
इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर है. लोग घटना से स्तब्ध हैं.

काहिरा: मिस्र की राजधानी काहिरा के एक चर्च में भीषण आग लग गई. इस आग लगने के हादसे में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई. 14 अन्य झुलस गए. देश के कॉप्टिक चर्च ने यह जानकारी दी है. चर्च ने स्वास्थ्य अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि आग इम्बाबा के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित अबू सेफीन चर्च में लगी.

पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट माना जा रहा है. घटना के समय चर्चा में काफी लोग थे. कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन कई लोग चर्च में फंसे रह गए और आग की चपेट में आ गए. इससे 41 लोगों की मौत हो गई. कई घायल हुए लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर है. लोग घटना से स्तब्ध हैं.राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसी ने कॉप्टिक क्रिश्चियन पोप तावड्रोस द्वितीय के साथ फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story