राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में हुई पहली समलैंगिक शादी, देखिए वीडियो

Arun Mishra
17 Dec 2017 5:17 AM GMT
ऑस्ट्रेलिया में हुई पहली समलैंगिक शादी, देखिए वीडियो
x
Photo : ANI
ऑस्ट्रेलिया में कानूनी तौर पर पहली समलैंगिक शादी शनिवार को संपन्न हुई
ऑस्ट्रेलिया में कानूनी तौर पर पहली समलैंगिक शादी शनिवार को संपन्न हुई। ऑस्ट्रेलियाई संसद द्वारा समलैंगिक विवाह विधेयक को मंज़ूरी देने के बाद देश में शनिवार को कानूनी तौर पर पहली समलैंगिक शादी हो गई।

एलजीबीटीआई अधिकार संस्था इक्वल मैरिज राइट्स ऑस्ट्रेलिया ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, "एमी लेकर और लॉरेन प्राइस को मुबारकबाद।" एक फोटो में वे दोनों परंपरागत सफेद गाउन पहने एक-दूसरे का हाथ पकड़े खड़ी दिख रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 31 वर्षीय लाउरेन प्राइस और 29 वर्षीय एमी लाकेर ने सिडनी में शादी की जबकि मेलबर्न दंपति ऐमी और एलिसे मैकडोनाल्ड भी शनिवार को ही विवाह बंधन में बधें। सनद रहे कि समलैंगिक शादी कानून को अब 20 से ज्यादा देशों में पहचान मिली है, जिनमें से 16 यूरोप में हैं।


Next Story