राष्ट्रीय

अमेरिका के एक स्कूल में बच्चे ने कहा 'अल्लाह', टीचर ने आतंकी समझ बुलाई पुलिस

Ekta singh
4 Dec 2017 8:49 AM GMT
अमेरिका के एक स्कूल में बच्चे ने कहा अल्लाह, टीचर ने आतंकी समझ बुलाई पुलिस
x
बाद में जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि बच्चा 'डाउन सिंड्रोम' नाम की बीमारी से पीड़ित है.

नई दिल्ली: अमेरिका के स्कूल में एक छह साल के छात्र द्वारा कक्षा में अल्लाह और बूम बोलने पर उसके टीचर ने पुलिस बुला ली. यह घटना ह्यूस्टन के पर्ललैंड स्थित एक प्राइमरी स्कूल की है.

छात्र की इस घटना से टीचर ने उसे आतंकी समझ लिया. बाद में जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि बच्चा 'डाउन सिंड्रोम' नाम की बीमारी से पीड़ित है. पुलिस ने बच्चे की पहचान मोहम्मद के रूप में किया है.

स्कूल ने अधिकारी को बताया कि मोहम्मद बोल सकता है. लेकिन इंडिपेंडेंट की खबर के अनुसार मोहम्मद के पिता ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनका बेटा बिल्कुल भी नहीं बोलता है और उसे मानसिक समस्या है.

बच्चे के पिता ने कहा, उनका दावा है कि वह आतंकवादी है. यह बात बेवकूफी है. असल में यह भेदभाव है. पीरलैंड पुलिस ने कहा कि उसने जांच पूरी कर ली है तथा उसे आगे किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं लगती है. हालांकि, क्षेत्र के बाल सुरक्षा सेवा विभाग ने कहा कि उसकी जांच जारी है.



Next Story