राष्ट्रीय

UN में कश्मीर मुद्दा उठाने को लेकर भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

Vikas Kumar
17 Sep 2017 2:00 PM GMT
UN में कश्मीर मुद्दा उठाने को लेकर भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
x

नई दिल्ली : भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत के एक शीर्ष राजनयिक सैयद अकबरूद्दीन ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाने का उसका फैसला, जिसपर वहां दशकों से चर्चा नहीं हुई है, 'मियां की दौड़ मस्जिद तक' जैसा है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन से इस मुद्दे पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने हमारे रुख में यह बात रेखांकित की है जो कि प्रगतिशील, आगे की तरफ देखने से जुड़ी है। हम अपने लक्ष्यों को लेकर दूरदर्शी हैं। अगर दूसरी तरफ ऐसे देश हैं जो आपके अनुसार, गुजरे कल के मुद्दों पर ध्यान देते हैं तो वे गुजरे कल में जीने वाले लोग हैं।'

अकबरुद्दीन ने उर्दू के एक लोकप्रिय मुहावरे का जिक्र करते हुए कहा, 'अगर वे (पाकिस्तान) ऐसे मुद्दे पर ध्यान देते हैं जो संयुक्त राष्ट्र में दशकों से चर्चा की मेज से दूर रहा है, सालों से नहीं बल्कि दशकों से... अगर वे इसी पर ध्यान देना चाहते हैं, तो ठीक है। उनके लिए यह मियां की दौड़ मस्जिद तक जैसा है।'

दरअशल इससे एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अब्बासी संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाएंगे। जिसके बाद सैयद अकबरुद्दीन ने अपने ही अंदाज में ये जवाब दिया। बता दें पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी इस हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 23 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगी।

Next Story