राष्ट्रीय

अमेरिका : अलास्‍का में 8.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

Arun Mishra
23 Jan 2018 12:43 PM GMT
अमेरिका : अलास्‍का में 8.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
x
अलास्का तट के पास 8.2 त्रीवता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए
वॉशिंगटन : अमरीका में मंगलवार को अलास्का तट के पास शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद प्रभावित क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। भूकंप के झटके अलास्‍का के चिनियाक से लगभग 250 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में महसूस किए गए। रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 8.2 दर्ज की गई है।

बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता इतनी होने के कारण चिनियाक में सुनामी की चेतावनी का एलान कर दिया गया। भूकंप से झटके काफी तेज थे, ऐसे में लोगों में घबराहट और दहशत फैलना लाजिमी था। सुनामी की चेतावनी के बाद समुद्री इलाके से लोग मैदानी भाग की ओर से पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं।

Next Story