राष्ट्रीय

नवाज शरीफ ने जजों पर लगाए इल्जाम, कहा उनका फैसला इतिहास का काला अध्याय है

Majid Khan
9 Nov 2017 8:30 AM GMT
नवाज शरीफ ने जजों पर लगाए इल्जाम, कहा उनका फैसला इतिहास का काला अध्याय है
x

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने जजों पर आरोप लगाया है कि वह द्वेष में भरे बैठे हैं और उनका ग़ुस्सा उनके शब्दों में बाहर आ गया है। इस्लामाबाद की एकाउंटिबिलिटी अदालत में पेशी के बाद नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि जो शब्द सामने आए हैं वह द्वेष में ढले हुए हैं और मैं समझता हूं कि यह सारा ग़ुस्सा और यह शब्द इतिहास का काला अध्याय बनेंगे।

इससे पहले अदालत ने नवाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ दायर तीन रेफ़रेन्सों में आरोप पत्र दाख़िल करते हुए सुनवाई 15 नवम्बर तक टाल दी। नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि पिछले 70 साल में कई काले अध्याय हमारी न्यायपालिका की ओर से लिखे गए हैं जब भी डिक्टेटर आए हैं और आज जो फ़ैसला आया है वह भी काला अध्याय है।

ज्ञात रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने नवाज़ शरीफ़ की ओर से अयोग्यता के फ़ैसले पर पुनरविचार के लिए दायर की गई याचिका का विस्तृत फ़ैसला जारी करते हुए कहा है कि इससे संबंधित तथ्य ग़ैर विवादित थे इस लिए यह नहीं कहा जा सकता कि फ़ैसले ने नवाज़ शरीफ़ को हैरान कर दिया। फ़ैसले में यह भी कहा गया है कि नवाज़ शरीफ़ की ओर से झूठा हलफ़नामा दिए जाने को आम दृष्टि से नहीं देखा जा सकता।

Next Story