राष्ट्रीय

नवाज शरीफ की पत्नी जीत तो गई लेकिन हाफिज सईद के इस काम से सनसनी फ़ैल गई

नवाज शरीफ की पत्नी जीत तो गई लेकिन हाफिज सईद के इस काम से सनसनी फ़ैल गई
x
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता नवाज शरीफ की पत्‍नी कुलसुम शरीफ ने नेशनल असेंबली के उपचुनाव में सीट नंबर-120 (लाहौर निर्वाचन क्षेत्र) से चुनाव जीता है. पनामा पेपर्स के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्‍य ठहरा दिया था. उसके बाद उनको प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफा देना पड़ा और उनकी संसदीय सीट खाली हो गई थी. उसी सीट से कुलसुम शरीफ ने चुनाव जीता है. दूसरे स्‍थान पर
इमरान खान
की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ का प्रत्‍याशी रहा.
हालांकि चुनाव नतीजों के बाद सबसे ज्‍यादा चर्चा जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद की हो रही है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि उसका समर्थक निर्दलीय उम्‍मीदवार मोहम्‍मद याकूब पांच हजार वोटों के साथ तीसरे स्‍थान पर रहा. यह इसलिए ज्‍यादा अहम है क्‍योंकि मुख्‍य विपक्षी दल आसिफ अली जरदारी की पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी को महज ढाई हजार वोट मिले.

गौरतलब है कि तकरीबन डेढ़ महीने पहले
जमात-उद-दावा
के सियासी संगठन के रूप में मिल्‍ली मुस्लिम लीग का आगाज हुआ है. चूंकि अभी यह दल चुनाव आयोग में नामांकित नहीं हो सका है, लिहाजा इसके प्रत्‍याशी मोहम्‍मद याकूब ने निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव लड़ा. चुनाव प्रचार के दौरान याकूब की रैलियों में सईद के पोस्‍टर भी दिखे थे. हालांकि बाद में चुनाव आयोग के सख्‍त रुख अपनाने के बाद उनको हटाना पड़ा. चुनाव आयोग ने कहा कि जिन लोगों पर आतंकवादी गतिविधियों पर शामिल होने का आरोप है, उनका चुनाव प्रचार में इस्‍तेमाल नहीं हो सकता. लिहाजा सईद के पोस्‍टरों को हटा दिया गया. दूसरी बात यह कि सईद जनवरी से खुद अपने घर में नजरबंद है.
इन सबके बावजूद यदि उसका समर्थित उम्‍मीदवार तीसरे नंबर पर आता है तो पाकिस्‍तान के मुख्‍य धारा के सियासी दलों के लिए खतरे के संकेत के साथ-साथ भारत समेत पूरी दुनिया का चिंतित होना लाजिमी है. इसका सीधा कारण यह है कि यदि इस तरह के आतंकी संगठन से जुड़े सियासी दल मजबूत होते जाएंगे और उनके पास लाखों वोट होंगे तो इससे पाकिस्‍तान की सत्‍ता के कट्टरपंथी हाथों में जाने की आशंका बढ़ेगी.
Next Story