राष्ट्रीय

मॉन्टेनीग्रो: अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमला, भारी सुरक्षाबल तैनात

Vikas Kumar
22 Feb 2018 10:08 AM GMT
मॉन्टेनीग्रो: अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमला, भारी सुरक्षाबल तैनात
x
मॉन्टेनीग्रो की राजधानी पॉडगोरिका स्थित अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमला हुआ है। हमलावर ने दूतावास पर हमला करने के बाद खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया।

मॉन्टेनीग्रो : मॉन्टेनीग्रो की राजधानी पॉडगोरिका स्थित अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमला हुआ है। खबर है कि हमलावर ने अमेरिकी दूतावास पर हमला करने के बाद खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया।

मॉन्टेनीग्रो की सरकार ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी दूतावास पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने ग्रेनेड फेंकने के बाद खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया। सरकारी टि्वटर हैंडल से पोस्ट करते हुए इस हमले की जानकारी दी गई।

ट्वीट में लिखा गया, 'मॉन्टेनीग्रो के पॉडगोरिका स्थित अमेरिकी दूतावास भवन के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। उससे ठीक पहले उस व्यक्ति ने एक विस्फोटक उपकरण फेंका था।'

हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन हमले के बाद अमेरीकी दूतावास के पास सुरक्षा के लिहाज भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है।

Next Story