राष्ट्रीय

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन से 45 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

आनंद शुक्ल
13 Sep 2017 5:14 AM GMT
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन से 45 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त
x
1993 बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन में संपत्ति जब्त की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 45 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है। जाहिर है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छिपा बैठा है।

1993 बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन में संपत्ति जब्त की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 45 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है। जाहिर है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छिपा बैठा है।

लेकिन दुनिया भर के कई देशों में अपनी दौलत का जाल बिछाया हुआ है। लेकिन मोदी सरकार के जाल में दाऊद की दौलत का दहन हो रहा है। और अब वो दिन दूर नहीं जब दाऊद हो जाएगा। दाऊद इब्राहिम के पास वॉरविकशायर में एक होटल, मिडलैंड होटल, कुछ रेसिडेंशियल अपार्टमेंट सील किए गए हैं।


Image Title



ईडी के सूत्रों ने कहा है कि हम दाऊद को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। इसलिए उसकी प्रॉपर्टी जब्त कर आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ईडी समेत भारतीय एजेंसियों ने ब्रिटेन को दाऊद से जुड़े सबूत सौंपे थे, जिन्हें वहां की सरकार ने सही मानते हुए कार्रवाई का फैसला लिया।

कई उपनामो से अर्जित कि है संपत्ति दाऊद इब्राहिम ने

अगस्त महीने में ब्रिटेन सरकार के ट्रेजररी विभाग ने एक लिस्ट जारी की थी। लिस्ट में दाऊद के तीन ठिकाने और 21 उपनामों का जिक्र है। यानी दाऊद ने 21 नाम बदलकर संपत्ति खरीदी थीं। लिस्ट में दाऊद के तीन पाकिस्तान के पते शामिल है। इस लिस्ट का मतलब ये है कि लंदन में दाऊद ने जो करोड़ों के होटल, मॉल और घर खरीदे थे।

इन उपनामो से जाना जाता है दाऊद

ब्रिटेन में दाऊद ने 21 उपनामो नामों से संपत्ति ले रखी है। उसके 21 नामों में अब्दुल शेख इस्माईल, अब्दुल अजीज, अब्दुल हमीद, अब्दुल रहमान, शेख मोहम्मद इस्माईल, अनीस इब्राहिम, शेख मोहम्मद भाई, बड़ा भाई, दाऊद भाई, इकबाल, दिलीप, अजीज इब्राहिम, दाऊद फारूकी, अनीस इब्राहिम, हसन शेख, दौद हसन, शेख इब्राहिम कासकर, दाऊद हसन, इब्राहिम मेमन, साबरी दाऊद, साहब हाजी और सेठ बड़ा शामिल हैं।

मुंबई सीरियल ब्लास्ट का आरोपी है दाऊद

दाऊद 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट्स मामले का मुख्य आरोपी है। हमले होने के तुरंत बाद दाऊद भारत से फरार हो गया था। इस ब्लास्ट में 260 लोगों की मौत हुई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। दाऊद को लेकर भारत कई बार पाकिस्तान को डोजियर सौंप चुका है। भारत सरकार ने दाऊद के पाकिस्तान में पतों का भी डोजियर में जिक्र किया था, लेकिन पाकिस्तान हमेशा यही दावा करता रहा है कि दाऊद इब्राहिम उसके यहां नहीं है। दाऊद का नाम इंटरपोल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है। उस पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और एक आपराधिक गिरोह ऑपरेट करने का आरोप है। अमेरिका ने 2003 में इसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था।


Next Story