राष्ट्रीय

उत्तरी कोरिया विवाद का कूटनैतिक समाधान चाहता है अमेरिका

Majid Khan
27 Sep 2017 9:30 AM GMT
उत्तरी कोरिया विवाद का कूटनैतिक समाधान चाहता है अमेरिका
x

उत्तरी कोरिया को मिटा देने की धमकी देने के बाद अब अमरीका ने अपना स्वर ठीक करते हुए कहा है कि हम उत्तरी कोरिया विवाद का कूटनैतिक समाधान चाहते हैं। अमरीका के युद्ध मंत्री जेम्ज़ मैटिस ने कहा कि अमरीका उत्तरी कोरिया के परमाणु विवाद का कूटनैतिक हल चाहता है।

भारत की यात्रा पर गए जिम मैटिस ने अपनी भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारे पास यह क्षमता मौजूद है कि उत्तरी कोरिया के अत्यंत गंभीर ख़तरे का मुक़ाबला कर सकें लेकिन हम इस मामले को अपने कूटनयिकों के माध्यम से हल करना चाहते हैं।

ज्ञात रहे कि दोनों देशों के बीच शाब्दिक टकराव तेज़ी से बढ़ता जा रहा था और यह आशंका उत्पन्न हो गई थी कि कहीं यह बयानबाज़ी दोनों देशों के युद्ध की ओर न खींच ले जाए।

Next Story