Archived

महबूबा मुफ़्ती का सुझाब, भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए

Arun Mishra
12 Feb 2018 12:36 PM GMT
महबूबा मुफ़्ती का सुझाब, भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए
x
'हिंसा रोकने के लिए पाकिस्तान से बातचीत जरूरी है। मुझे पता है कि न्यूज ऐंकर्स मुझे ऐंटी नैशनल कहेंगे, लेकिन कश्मीर के लोग पीड़ित हैं'
श्रीनगर : भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तल्खी के बीच जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने सुझाब दिया है कि भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। हिंसा रोकने के लिए पाकिस्तान से बातचीत जरूरी है। मुझे पता है कि न्यूज ऐंकर्स मुझे ऐंटी नैशनल कहेंगे, लेकिन कश्मीर के लोग पीड़ित हैं। वॉर नहीं बातचीत ही है ऑप्शन है।

महबूबा ने ट्वीट किया, अगर हम (राज्य में) रक्तपात बंद करना चाहते हैं तो पाकिस्तान के साथ वार्ता जरूरी है। मुख्यमंत्री की यह अपील राज्य में आतंकवादी गतिविधियों के बढ़ने के साथ ही भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच सीमा पर लगातार जारी संघर्ष के बीच आई है।

विदित है कि शनिवार को सुंजवान और आज करण नगर में सैनिक ठिकानों पर आतंकवादी हमलों में तकरीबन छह जवानों सहित सात लोगों की मौत हुई है।
Next Story