Archived

झारखंड बोर्ड 12वीं Science-Commerce का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Arun Mishra
7 Jun 2018 7:50 AM GMT
झारखंड बोर्ड 12वीं Science-Commerce का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
x
साइंस में 39.34 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. जबकि कॉमर्स में 67.49 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने JAC 12th Science Result 2018 और JAC 12th Commerce Result 2018 की घोषणा 7 जून को कर दी. आप झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल कुल 48.34 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. साइंस में 39.34 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. जबकि कॉमर्स में 67.49 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.

आर्ट्स के विद्यार्थियों को रिजल्ट के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. इंटर साइंस की परीक्षा में 92 हजार 73 छात्रों ने परीक्षा दी थी, वहीं कॉमर्स में छात्रों की कुल संख्या 40 हजार 173 है. अभी झारखंड 10वीं बोर्ड का भी परीक्षा परिणाम नहीं घोषित किया गया है. अरविंद सिंह ने कहा कि जल्द ही परिणाम घोषित होंगे.

रिजल्ट जारी करते हुए जैक अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस बार इंटर साइंस की परीक्षा के लिए 93,781 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था, जिसमें 92,405 परीक्षा में शामिल हुए. 16, 618 प्रथम श्रेणी, 26,337 द्वितीय और 1711 बच्चे तृतीय श्रेणी में पास हुए. इंटर साइंस में कुल 44,677 विद्यार्थियों ने सफलता पाई.

ऐसे चेक करें झारखंड इंटरमीडिएट साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट

- सबसे पहले झारखंड बोर्ड की वेबसाइट www.jharresults.nic.in पर जाएं.

- इसके बाद पेज पर दिखाए जा रहे झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

- अब रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.

- अब स्क्रीन पर आपको रिजल्ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Next Story