नौकरी

Graphics Designer : ग्राफिक डिजाइन बनकर कमाए लाखों रुपए, जानें कैसे बनाए इस क्षेत्र में करिअर

Anshika
11 Feb 2023 2:41 PM GMT
Graphics Designer : ग्राफिक डिजाइन बनकर कमाए लाखों रुपए, जानें कैसे बनाए इस क्षेत्र में करिअर
x
आज हजारों की संख्या में मोबाइल एप्स और लाखों की संख्या में वेबसाइट्स होने की वजह से इस क्षेत्र में तेजी से नौकरियों के मौके सामने आ रहे हैं। डिजाइन में रुचि रखने वाले एक युवा कम समय में इसे सीखकर इस क्षेत्र में अपना करिअर बना सकते है।

आज के समय में लोग अपना समय ज्यादातर मोबाइल और लैपटॉप पर बिताते है। क्या आपको पता है कि आप इनका यूज करके डेस्कटॉप पर साइट खोलकर उसके इस्तेमाल का जो अनुभव प्राप्त करते है। उस अनुभव से आप आज के समय में यूआई और यूएक्स बेहतर बनाने का काम कर सकते हैं ताकि एक यूजर को ऑनलाइन सर्फिंग का अच्छा एक्सपीरियंस हो सके और यहीं कारण है कि तेजी से बढ़ रहे इस क्षेत्र में नौकरी के भी हजारों मौके सामने आ रहे हैं। अगर आप भी बेरोजगार हैं या कोई अच्छी नौकरी ढूंढ़ रहे हैं तो ग्राफिक डिजाइन फील्ड आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।




आजकल लोगों द्वारा रोज की जिंदगी में इस्तेमाल की जाने वाली सैकड़ों सेवाएं डिजिटल रुप से ही संचालित हो रहीं हैं। उदहारण के लिए जैसे आपको पहले मोबाइल रीचार्ज के लिए रिचार्ज की दुकान पर जाना होता था और रेलवे टिकट लेने के लिए रेलवे टिकट एजेंट या फिर रेलवे स्टेशन काउंटर जाना पड़ता था, साथ ही कपड़े खरीदने के लिए पहले सभी हमेशा बाजार जाया करते थे वहीं खाना खाने के लिए रेस्त्रां जाना पड़ता था लेकिन आज की डिजिटल दुनियां में ये अ

भी सेवाएं आप घर बैठे ही ले सकते हैं। क्योंकि आज विभिन्न कंपनियों के मोबाइल एप्स और वेबसाइट्स को यूआई द्वारा आसान बनाया है यूएक्स डिजाइनर ने।

आपको बता दे कि जब हम किसी मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप पर साइट खोलकर उसे इस्तेमाल करने का जो भी अनुभव लेते हैं। उस अनुभव को बेहतर बनाने का काम यूआई यूएक्स डिजाइनर करते हैं। आज हजारों की संख्या में मोबाइल एप्स और लाखों की संख्या में वेबसाइट्स होने की वजह से इस क्षेत्र में तेजी से नौकरियों के मौके सामने आ रहे हैं। डिजाइन में रुचि रखने वाले एक युवा कम समय में इसे सीखकर इस क्षेत्र में अपना करिअर बना सकते है।

जाने क्या है यूआई यूएक्स डिजाइनर की कमाई




भारत में एक यूआई और यूएक्स डिजाइनर साल भर में लगभग 5 से 7 लाख रूपए आसानी से कमा लेते हैं। साथ ही एक्सपीरियंस के साथ इस फील्ड में सालाना पैकेज 10 से 15 लाख तक भी जा सकता है। इस फील्ड में आप नौकरी के अलावा किसी कंपनी से जुड़कर घर बैठकर फ्रीलांस भी काम कर सकते हैं।

जैसे जैसे डिजिटल की दुनिया मैं विकास होता जाएगा वैसे-वैसे इस क्षेत्र में भी विकास होगा और लाखों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

Next Story