
PGCIL में निकली बंपर वैकेंसी, होगी 50 हजार से ज्यादा सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली : पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में बम्पर वैकेंसी निकली है। मिली जानकारी के अनुसार Power Grid Corporation of India Ltd. (PGCIL) ने Deputy Manager, Senior Engineer और Assistant Engineer के पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 दिसंबर, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। जानिए इस वैकेंसी की पूरी डिटेल्स और कैसे करें अप्लाई।
वैकेंसी डिटेल्स
संस्थान का नाम : Power Grid Corporation of India Ltd. (PGCIL)
पदों के नाम : Deputy Manager, Senior Engineer, Assistant
पदों की संख्या : कुल पदों की संख्या 88 है। Deputy Manager (15), Senior Engineer (25), Assistant (48)
योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.ई / बीटेक / बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री ली हो।
सैलरी : Deputy Manager के लिए 32,900 से 58,000 रुपये है। Senior Engineer के लिए 29,100 से 54, 500 रुपये है और Assistant के लिए 20,600 से 46, 500 रुपये है।
उम्र सीमा : Deputy Manager के लिए अधिकतम आयु 39 वर्ष है, Senior Engineer के लिए अधिकतम आयु 36 वर्ष है और Assistant के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया : इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर द्वारा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2017 है। इच्छुक उम्मीदवार Power Grid Corporation of India Ltd की आधिकारिक वेबसाइट www.powergridindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी करने का उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छा अवसर है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन देखें। आपको चाहिए की इस भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें इसके पश्चात आवेदन करें।