Archived

Ola ड्राइवर ने महिला से छेड़छाड़ कर खींचीं न्यूड तस्वीरें, हुआ गिरफ्तार!

Arun Mishra
5 Jun 2018 3:01 PM GMT
Ola ड्राइवर ने महिला से छेड़छाड़ कर खींचीं न्यूड तस्वीरें, हुआ गिरफ्तार!
x
जब महिला ने बेंगलुरु एयरपोर्ट जाने के लिए कैब बुक कराई थी। आरोप है कि ड्राइवर ने रास्ते में ही ड्राइवर ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी..

बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार को एक ओला कैब के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। कैब ड्राइवर एक महिला से छेड़छाड़ का आरोपी है। घटना 1 जून की है, जब महिला ने बेंगलुरु एयरपोर्ट जाने के लिए कैब बुक कराई थी। आरोप है कि ड्राइवर ने रास्ते में ही ड्राइवर ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। घटना के बाद से आरोपी ड्राइवर फरार था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी वी. अरुण (28) को उसकी कैब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित 26 वर्षीय महिला पेशे से आर्किटेक्ट हैं। 1 जून की रात को उन्होंने रात 2 बजे एक ओला कैब बुक की। उन्हें मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी थी। महिला ने कमिश्नर को भेजी गई अपनी शिकायत में कहा है कि ड्राइवर ने एयरपोर्ट जाने का रूट बदलकर अचानक दूसरा रास्ता ले लिया। महिला का आरोप है कि जब उन्होंने इस बारे में पूछा तो कैब ड्राइवर ने कहा कि यह रास्ता जल्दी पहुंचाएगा और टोल भी नहीं पड़ेगा।

महिला ने बताया कि थोड़ी दूर जाने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी सुनसान रास्ते पर ले जाकर खड़ी कर दी और गेट लॉक कर दिए। इसके बाद उसने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब महिला ने विरोध जताया तो उसने धमकी दी कि चुपचाप रहो, नहीं तो अपने दोस्तों को बुलाकर गैंगरेप करूंगा।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आरोपी ने महिला से निर्वस्त्र होने को भी कहा, जिससे वह उसकी तस्वीरें ले सके। जब महिला ने इनकार किया तो उसने महिला का गला भी दबाना चाहा। महिला ने बाद में उसकी बात मान ली और ड्राइवर ने फोटोज़ महिला के फोन में लेकर अपने फोन में वॉट्सऐप के जरिए ले लीं।'

ड्राइवर ने महिला से कहा कि वह अगले दिन ही दुबई जा रहा है, जो कि झूठ था। महिला के बहुत गिड़गिड़ाने के बाद उसने उसे करीब 3 बजे एयरपोर्ट के पास उतार दिया और धमकी दी कि अगर पुलिस कम्पलेंट की, तो वह उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा।'

घटना के बाद महिला मुंबई चली गईं। वहां से उन्होंने बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर को अपनी शिकायत भेजी। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'महिला की शिकायत मिलने के बाद उसे जेबी नगर पुलिस स्टेशन आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया।'


पूरी घटना पर ओला ने अपना एक आधिकारिक बयान जारी किया है। ओला के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का अफसोस है। ऐसी घटनाओं के प्रति हमारा जीरो टॉलरेंस की नीति है। ड्राइवर को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। कस्टमर्स की सेफ्टी हमारी पहली प्राथमिकता है। हम केस की जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं।'

Next Story