Archived

RBI ने नहीं, RSS ने दिया था मोदी को नोटबंदी का आइडिया : राहुल गांधी

Arun Mishra
13 Feb 2018 11:39 AM GMT
RBI ने नहीं, RSS ने दिया था मोदी को नोटबंदी का आइडिया : राहुल गांधी
x
File photo of Rahul Gandhi
राहुल ने कहा कि 'बीजेपी हिंदुस्तान की विभिन्न संस्थाओं पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है..
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने कहा है कि पीएम मोदी को नोटबंदी का आईडिया आरबीआई ने नहीं बल्कि आरएसएस ने दिया था. एक कार्यक्रम में राहुल ने कहा है कि नोटबंदी का आइडिया न तो आरबीआई ने लिया, न तो वित्त मंत्री अरुण जेटली ने, न ही वित्त मंत्रालय के किसी अधिकारी ने. यह आरएसएस के एक पदाधिकारी ने लिया. आरएसएस ने प्रधानमंत्री के दिमाग में यह आइडिया डाला और पीएम ने इस पर काम किया.

राहुल ने कहा कि 'बीजेपी हिंदुस्तान की विभिन्न संस्थाओं पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है और आरएसएस अपने लोगों को हर संस्था में डालने की कोशिश में है. मोहन भागवत जी का बयान आपने सुना होगा. उन्होंने देश के जवानों के बलिदान का अपमान किया है. उन्हें अपनी टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.'

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने कर्नाटक दौरे पर हैं और यहाँ वो लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं और लोगों के बीच में केंद्र सरकार की नीतियों की लगातार आलोचना कर रहे हैं.
Next Story