Archived

कर्नाटक चुनाव: बैलगाड़ी और साइकल पर किया रोड शो, मोदी सरकार से पूछे ये सवाल

Arun Mishra
7 May 2018 9:32 AM GMT
कर्नाटक चुनाव: बैलगाड़ी और साइकल पर किया रोड शो, मोदी सरकार से पूछे ये सवाल
x
राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी पिछले चार साल से प्रधानमंत्री हैं, वह अपनी एक योजना बताएं जो जनता के हित में हो।'
नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले आखिरी वक्त तक प्रमुख दल जोर-शोर से प्रचार में लगे हैं। बीजेपी की ओर से जहां पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम आदित्यनाथ मोर्चा संभाल रहे हैं, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अकेले ही उनपर जवाबी हमले कर रहे हैं। राज्य के कोलार पहुंचे राहुल ने यहां बैलगाड़ी और साइकल पर सवार होकर भाषण दिया और बीजेपी पर हमला बोला।
राहुल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी पिछले चार साल से प्रधानमंत्री हैं, वह अपनी एक योजना बताएं जो जनता के हित में हो।' कांग्रेस चीफ ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा, 'कर्नाटक में येदियुरप्पा ने सबसे भ्रष्ट सरकार चलाई और वही वक्त था जब राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। कर्नाटक की जनता जानती है कि येदियुरप्पा ने क्या किया है। पीएम बताएं कि येदियुरप्पा ने कितना पैसा चुराया, कितनी बार जेल गए और उनकी योग्यता क्या है?'



राहुल ने महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा, 'दुनियाभर में पेट्रोल सस्ता होने के बावजूद भारत में इतना महंगा क्यों है, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए।' उन्होंने कहा कि पीएम गरीबों का पैसा लूट रहे हैं और उन्हें विकास के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। राहुल ने अपने भाषण में सिद्धारमैया सरकार की योजनाओं और इंदिरा कैंटीन का जिक्र भी किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'कर्नाटक में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ आरएसएस-बीजेपी नागपुर की सोच है दूसरी ओर कांग्रेस है। जनता दल अभी बीच में है, वह किसके साथ हैं ये बताएं? कर्नाटक में कांग्रेस एकसाथ है और चुनाव के बाद बीजेपी को पता चलेगा कि कांग्रेस कितनी मजबूत है।'




राहुल ने जेडी(एस) से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा। राहुव ने कहा, 'जेडी(एस) बताए वह जनता दल सेक्युलर हैं या जनता दल संघ परिवार हैं? क्या उनके भी सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा हैं? इस लड़ाई में आप बीच में नहीं रह सकते। कर्नाटक को जवाब चाहिए कि जेडी(एस) किसके साथ है, कांग्रेस या बीजेपी।'
राहुल ने कहा, 'मोदी जानते हैं कि कब किसकी मूर्ति के सामने हाथ जोड़ना है। वह बाबा साहेब के सम्मान की बात करते हैं और जो बाबा साहेब ने कहा और लिखा उसके खिलाफ काम करते हैं।' कुछ मुद्दों पर पीएम की चुप्पी को लेकर राहुल ने कहा, 'बिहार यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात में दलित को मारा जाता है और मोदी चुप रहते हैं। उनके मंत्री संविधान पर हमला बोलते हैं और कहते हैं कि हम संविधान बदलेंगे और मोदी इस पर चुप रहते हैं।'
राहुल ने कहा, 'न नरेंद्र मोदी, न आरएसएस और न ही बीजेपी इस देश के संविधान को छू सकेंगे क्योंकि कांग्रेस सामने खड़ी होगी और एक इंच पीछे नहीं हटने वाली है।'
Next Story