Archived

दर्जन भर आईपीएस अधिकारी किये ट्रांसफर

दर्जन भर आईपीएस अधिकारी किये ट्रांसफर
x
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले आज मंगलवार सुबह किए हैं।मिली जानकारी के अनुसार अनुसार विजय यादव प्रभारी डायरेक्टर ईओडब्ल्यू भोपाल को एडीजी एसएएफ बनाया गया है। अरुणा मोहन राव एडीजी महिला अपराध भोपाल को एडीजी निजी सुरक्षा एजेंसी बनाया गया है। अभी तक निजी सुरक्षा एजेंसी की जिम्मेदारी आदर्श कटियार के पास थी।
एसएल थाउसेन एडीजी एसएएफ को संचालक खेलकूद एवं युवा कल्याण बनाया गया है। अनवेश मंगलम एडीजी दूर संचार को एडीजी महिला अपराध की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजेश चावला डायरेक्टर जेएनपीए सागर को एडीजी होमगार्ड बनाया गया है। उपेन्द्र जैन डायरेक्टर खेलकूद एवं युवा कल्याण को एडीजी दूर संचार पोस्ट किया गया है।


वी मधु कुमार एडीजी उज्जैन जोन को प्रभारी महानिदेशक ईओडब्ल्यू बनाया गया है। जी जर्नादन एडीजी बालाघाट जोन को डायरेक्टर जेएनपीए सागर पदस्थ किया गया है। रवि कुमार गुप्ता एडीजी होशंगाबाद जोन को एडीजी साइबर सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी तक साइबर एसडब्ल्यू नकवी के पास था।
केपी वैंकटेश्वर राव आईजी होमगार्ड को आईजी बालाघाट जोन बनाया गया है। राकेश गुप्ता आईजी एसएएफ इंदौर को आईजी उज्जैन जोन पदस्थ किया गया है। केसी जैन आईजी सीआईडी को आईजी होशंगाबाद बनाया गया है। एसपी सिंह डीआईजी नॉर्कोटिक्स इंदौर को डीआईजी अपराध विभाग पीएचक्यू भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है।
आरके अरूसिया डीआईजी शहडोल रेंज को डीआईजी महिला अपराध जबलपुर बनाया गया है। अविनाश शर्मा डीआईजी सीआईडी भोपाल को डीआईजी रीवा रेंज बनाया गया है। पीएस उइके डीआईजी महिला अपराध जबलपुर को डीआईजी शहडोल बनाया गया है।
आईपी अरजरिया डीआईजी पीटीआरआई भोपाल को डीआईजी एजेके बनाया गया है। साथ ही इन्हें महिला अपराध का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एमएस सिकरवार डीआईजी एजेके पीएचक्यू भोपाल को डीआईजी नॉर्कोटिक्स बनाया गया है।
Next Story