Archived

पूर्व सांसद,पूर्व मंत्री व देश के प्रसिद्ध कवि व साहित्यकार श्रद्धेय बालकवि बैरागी जी का निधन

पूर्व सांसद,पूर्व मंत्री व देश के प्रसिद्ध कवि व साहित्यकार श्रद्धेय बालकवि बैरागी जी का निधन
x
देश के लोकप्रिय साहित्यकारों में से एक कवि बालकवि बैरागी का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. वे साहित्य के साथ साथ राजनीतिक जगत में भी काफी सक्रिय रहे और सांसद रहे. वे हिंदी काव्य मंचों पर काफी लोकप्रिय थे. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने मध्य प्रदेश में अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली.

उनका जन्‍म 10 फरवरी 1931 को रामपुर गांव में हुआ था और उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया. उनकी प्रमुख रचनाओं में 'गौरव-गीत, 'दरद दीवानी, 'दो टूक, 'भावी रक्षक देश के' आदि शामिल थे. वे मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे और प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे. उन्हें मध्यप्रदेश सरकार की ओर से कवि प्रदीप सम्मान से भी सम्मानित किया गया था.


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. बैरागी मृदुभाषी और सौम्‍य व्‍यक्तित्‍व के धनी थे और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई. कविताकोश के अनुसार उनकी प्रमुख रचनाओं में ये शामिल हैं...



Next Story