Archived

BJP सांसद बोले- 'मोबाइल और इंटरनेट से बढ़ रहा है देश में महिलाओं के प्रति अपराध'

Arun Mishra
7 July 2018 6:01 AM GMT
BJP सांसद बोले- मोबाइल और इंटरनेट से बढ़ रहा है देश में महिलाओं के प्रति अपराध
x
Nand Kumar Chauhan, BJP MP
सांसद नंद कुमार चौहान ने देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों का ठीकरा मोबाइल और इंटरनेट पर फोड़ा है।

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद नंद कुमार चौहान ने ही विवादित बयान देते हुए देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों का ठीकरा मोबाइल और इंटरनेट पर फोड़ा है। नंद कुमार ने कहा,'मुझे लगता है कि आज के समय में युवाओं को ज्यादा आसानी से स्मार्टफोन और इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध हो जाती हैं। जिस पर युवा अवांछनीय चीजें (पॉर्न, एडल्ट मूवीज) देखते हैं और उसी का दुष्प्रभाव हमें देखने को मिलता है।'

देश भर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखते हुए जहां सारा देश प्रशासन से सख्त कानून और सामाजिक सुरक्षा की आशा करता है वहीं अपने विवादित बयानों से नेता ऐसे अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं।



उन्होंने कहा कि मीडिया ने खुद ही पहले यह सब रिपोर्ट किया है। इंटरनेट के आसानी से उपलब्ध होने के कारण युवा इन चीजों को देखते हैं और ऐसे अपराधों को अंजाम देते हैं।


गौरतलब है कि हाल ही में एक मीडिया समूह की रिपोर्ट ने भारत को महिला अपराध के मामले में सबसे आगे बताया था। हालांकि राष्ट्रीय महिला आयोग ने रिपोर्ट के झूठा और एजेंडे से प्रेरित बताकर खारिज कर दिया था।

Next Story