Archived

श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए यूपी का नेत्रहीन समर्थक दो दिन से आवास पर मौजूद, सुनकर इसकी बात रो पड़ेंगे आप

श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए यूपी का नेत्रहीन समर्थक दो दिन से आवास पर मौजूद, सुनकर इसकी बात रो पड़ेंगे आप
x
वास्तव में श्रीदेवी एक नेक दिल इंसान थी, गरिबों की मसीहा थी.

देश में श्रीदेवी की निधन के बाद उनके अंतिम दर्शनों के लिए उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ बढती है जा रही है. हर समर्थक उनके एक बार दर्शन करना चाहता है. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लगातार पुलिस प्रसाशन व्यवस्था संभाले हुए है जबकि भीड़ बार बार बेकाबू होती नजर आई.


इस मौके पर उत्तर प्रदेश से एक दिव्यांग समर्थक भी उनके आवास पर दो दिन से रुका हुआ है. यह नेत्रहींन व्यक्ति उत्तर प्रदेश चलकर मुंबई पहुंचा हुआ है. उसका कहना है कि आज श्रीदेवी की वजह से मेरा भाई जिंदा है. उन्होंने मेरे परिवार की खुशियाँ लौटा दी है. जबकि में उनके किसी काम नहीं सका. उन्होंने बताया कि मेरे भाई के इलाज के लिए हमे एक लाख की आर्थिक मदद दी और अस्पताल से भी एक लाख की छूट कराई. में उनके लिए कुछ नहीं कर सकता तो अंतिम यात्रा में तो शामिल हो सकता हूँ.


इस बात को सुनकर मौजूद समर्थक उनकी वाह वाह करते हुए फिर से रोने लगे जबकि वहां मौजूद हर व्यक्ति की आँखें नम थी. हर कोई अपनी चांदनी के अंतिम दर्शन करने को बेताब नजर आ रहा है.

Next Story