Archived

बड़ी खबर:बीजेपी सांसद ने दिया बड़ा झटका, जब बीजेपी और लोकसभा से दिया इस्तीफा

बड़ी खबर:बीजेपी सांसद ने दिया बड़ा झटका, जब बीजेपी और लोकसभा से दिया इस्तीफा
x
#BJP Maharashtra MP #NanaPatole says he has resigned from the party and the #LokSabha.

भारतीय जनता पार्टी के नानाभाऊ पटोले भारत की सोलहवीं लोक सभा के सांसद हैं। इस समय गुजरात चुनाव में उलझी बीजेपी को उस समय बड़ा झटका लगा जब उनके सांसद नाना पटोले ने पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।


यह खबर इस समय पार्टी के लिए सदमे का काम करेगा। नाना ने कहा कि मुझे पार्टी की पालिसी पसंद नहीं आई है, इससे असहमत होकर इस्तीफा दे रहा हूं।

कौन है नाना पटोले

भारतीय जनता पार्टी के नानाभाऊ पटोले भारत की सोलहवीं लोक सभा के सांसद हैं. 2014 के चुनावों में वे महाराष्ट्र के भन्डारा-गोंदिया से तत्कालीन यूपीए सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल को पराजित कर निर्वाचित हुए। वे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद हैं।


प्रधानमंत्री दत्तक ग्राम योजना अर्थात किसी गाव को गोद लेकर उसका समग्र विकास करने हेतु नानाभाऊ ने तुमसर तहसील के बघेड़ा गांव को गोद लिया है।


Next Story