Archived

नारायण राणे महाराष्ट्र से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार बन गए हैं

नारायण राणे महाराष्ट्र से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार बन गए हैं
x
नारायण राणे उन विरले सियासतदानों में शामिल हो गए है जो देश की तीन राजनीतिक दलों में शामिल हुए और उच्च पदों पर आसीन हुए वह जिस पेड़ की डाल पर बैठे है उसी पेड़ को काटने में सबसे आगे खड़े हुए हैं
राणे कभी बालासाहेब ठाकरे के कभी लाड़ले थे,जब 1999 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर जोशी को इस्तीफ़ा देना पड़ा तो, बालासाहेब ने अपने लाड़ले नारायण राणे को उस कुर्सी पर बिठा दिया ठाकरे ने उन्हें मुख्यमंत्री तक बनाया गया पर उन्ही के बेटे उद्धव के नेतृत्व पर उन्होंने सबसे पहले उंगली उठाई और ठाकरे को पुत्र प्रेम में अंधे तक कह दिया
राणे शिवसेना छोड़ने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए
कांग्रेस सरकार में बतौर राजस्व मंत्री और उद्योग मंत्री पद पर काम किया लेकिन मुंबई महानगर पालिका चुनाव के नतीजों के बाद भी राणे ने कांग्रेस मुंबई के अध्यक्ष संजय निरुपम पर हमला बोलते हुए उनसे इस्तीफ़ा मांग लिया
राणे ने 2017 में महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी (एमएसपी) नाम से नई पार्टी बनायी ओर भाजपा के साथ पींगे बढ़ाने लगे. अब राणे बीजेपी में शामिल हो गए और महाराष्ट्र से राज्यसभा उम्मीदवार है देखते हैं. कब मोदीजी की शामत आती है .

Next Story