Archived

शिवसेना के सवाल से भाजपा तिलमिलाई, इस सवाल का जबाब दो?

शिवसेना के सवाल से भाजपा तिलमिलाई, इस सवाल का जबाब दो?
x
केंद्र और राज्य में भले ही बीजेपी और शिवसेना सरकार में शामिल हो लेकिन शिवसेना बीजेपी पर प्रहार करने में कभी भी नहीं चूकती है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को एक बड़ा सवाल किया है. उन्होंने कहा है कि नोटबंदी का आदेश तुरंत तो मंदिर निर्माण के आदेश में देरी क्यों? इसका जबाब बीजेपी दे. ठाकरे ने पुणे में पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद कहा , ''वे (बीजेपी) चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण, समान नागरिक संहिता और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात करते हैं लेकिन किस चुनाव में 2019 या 2050, वे यह नहीं बताते. '' ठाकरे ने कहा , '' आपने (बीजेपी सरकार) जिस तरह से नोटबंदी का तत्काल निर्णय किया, आप राम मंदिर निर्माण का भी तत्काल निर्णय कर सकते हैं क्योंकि आपके पास बहुमत है. '' उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी का एजेंडा विकास था लेकिन अब उसका स्थान राम मंदिर मुद्दे ने ले लिया है.
उद्धव ठाकरे का बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कथित तौर पर राम मंदिर को लेकर बयान दिया है. हैदराबाद में एक बीजेपी नेता ने दावा किया था कि अमित शाह ने कहा है, ''मेरा मानना है कि आगामी आम चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा.'हालांकि बीजेपी ने दावों को खारिज किया. बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, ''तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया, जैसा कि मीडिया के कुछ वर्गो में दावा किया जा रहा है. इस तरह का कोई मुद्दा एजेंडा में भी शामिल नहीं है."

मालूम हो कि राम मंदिर और बाबरी मस्जिद का मामला सुप्रीमकोर्ट में सुना जा रहा है. जिस पर एआईएमआईएम के मुखिया असुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वेहतर होगा कोर्ट अगर इसका फैसला 2019 के बाद लाये. अन्यथा इस फैसले का असर लोकसभा के चुनाव में पड़ेगा. एक ट्वीट के जरिये ओवैसी ने कहा है कि जब कोर्ट में मामला लंबित है तो बीजेपी को जबरदस्ती मंदिर निर्माण की बात नहीं करनी चाहिए.
Next Story