Archived

शिवसेना का बीजेपी पर निशाना, 'चुनाव क्यों करवाते हैं, सीधे दिल्ली से CM नियुक्त कर दीजिए'

Arun Mishra
18 May 2018 3:52 AM GMT
शिवसेना का बीजेपी पर निशाना, चुनाव क्यों करवाते हैं, सीधे दिल्ली से CM नियुक्त कर दीजिए
x
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा, केन्द्र को राज्यपालों की तरह ही मुख्यमंत्रियों की भी नियुक्ति कर देनी चाहिए...
नई दिल्ली : कर्नाटक में हुई राजनीतिक गतिविधि की पृष्ठभूमि में भाजपा पर निशाना साधते हुये शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार (17 मई) को कहा कि केन्द्र को राज्यपालों की तरह ही मुख्यमंत्रियों की भी नियुक्ति कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 'लोकतंत्र का अनादर किया जा रहा है.'
ठाकरे ने उल्हासनगर में एक रैली में कहा, 'अगर लोकतंत्र का अनादर ही किया जाना है तो एक लोकतांत्रिक देश कहने का क्या फायदा है? चुनाव कराना बंद कर देना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी बाधा के विदेशी दौरे पर जा सकें.' उन्होंने कहा, 'चुनाव कराना बंद कर दीजिये, ताकि समय और धन की बचत हो सके. मुख्यमंत्रियों को राज्यपालों की तरह नियुक्त कर दें.'
गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (एस) ने 117 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी थी. लेकिन चुनाव परिणाम में 104 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा को राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दिया और येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की गुरुवार (17 मई) को शपथ भी दिला दी. इसके बाद से पूरे देश में सियासी तूफान उठा हुआ है. विपक्ष इसे लोकतंत्र की हत्या बता रही है.
इससे पहले बीते 15 मई को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के इस्तेमाल को लेकर शंकाएं दूर करने की खातिर मतपत्रों के जरिये चुनाव कराने की चुनौती दी थी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी होने और भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के साथ उद्धव ने इसे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जीत बताया.
उद्धव ने कहा कि भाजपा उपचुनाव हार रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव जीत रही है. उन्होंने कर्नाटक के चुनाव नतीजे को लेकर कहा, ''अगर आपको (भाजपा) खुद पर भरोसा है तो एक बार मतपत्र के जरिये चुनाव कराकर दिखाएं.'' शिवसेना प्रमुख ने कहा, ''जब इतने सारे लोग इसकी मांग कर रहे हैं तो इससे (ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर) शंकाएं हमेशा के लिए दूर हो जाएंगी.''
Next Story