Archived

एयर इंडिया का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक, किए कुछ ऐसे ट्वीट!

Arun Mishra
15 March 2018 3:37 AM GMT
एयर इंडिया का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक, किए कुछ ऐसे ट्वीट!
x
हैक करने के बाद अकाउंट से कई भ्रामक ट्वीट किए गए।
नई दिल्ली : एयर इंडिया का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया। हैक होने को लेकर संभावना जताई जा रही है कि अकाउंट को तुर्की के हैकर्सों ने किया। यह घटना देर रात घटी।
हैक करने के बाद अकाउंट से कई भ्रामक ट्वीट किए गए। ट्वीट कर कहा गया कि अब तुर्की एयरलाइन से एयर इंडिया सेवाएं देगा। अभी तक इस बारे में एयर इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हैकिंग के बाद लिखा, 'अब तुर्की एयरलाइन से एयर इंडिया सेवाएं देगा। हमारे सभी फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया गया है।'
बता दें कि जब भी वैरिफाइड अकाउंट का यूजर बदलता है तो कुछ समय बाद ऐसे अकाउंट से ट्विटर वैरिफिकेशन का नीला टिक हटा देता है। ऐसे मामलों में यूजर को ट्विटर को अपने डॉक्युमेंट्स भेजकर बताना होता है कि अब अकाउंट असली यूजर के हाथों में आ गया है जिसके बाद फिर से नीला टिक मिल जाता है।
Next Story