Archived

सीबीएससी की परीक्षा की घोषणा, परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे में पहुंचेगें पेपर

सीबीएससी की परीक्षा की घोषणा, परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे में पहुंचेगें पेपर
x
सीबीएससी परीक्षा में इंटर की अर्थशास्त्र और हाईस्कूल की गणित की परीक्षा पेपर आउट के चलते निरस्त कर दी गई

सीबीएससी परीक्षा में इंटर की अर्थशास्त्र और हाईस्कूल की गणित की परीक्षा पेपर आउट के चलते निरस्त कर दी गई. इन परीक्षाओं को दुबारा करने की तारीख एक सप्ताह के अंदर घोषित कर दी जायेगी. यह जानकारी सरकार द्वारा दी गई.


पर्चा लीक के बाद सीबीएससी की दसवीं के गणित और बारहवीं के इकोनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा होगी. एक हफ्ते में तारीखों का एलान कर दिया जाएगा. परीक्षा के आधे घंटे पहले सेंटर पर पेपर पहुंचेंगे. पेपर का प्रिंट सेंटर पर ही निकलेगा. जिससे पेपर लीक होने की सम्भावना न रहे.


बता दें कि पीएम मोदी ने इस परीक्षा निरस्तीकरण पर नाराजगी जाहिर की थी. इस घटना के तुरंत बाद उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर से बात भी की थी. इस परीक्षा के निरस्त होने की खबर जैसे ही मिली छात्रों में बैचैनी का माहौल बन गया.

Next Story