Archived

AIMPLB का बड़ा बड़ा फैसला, राम मंदिर पर श्री श्री का समर्थन करने वाले नदवी को बोर्ड से निकाला

Arun Mishra
11 Feb 2018 1:12 PM GMT
AIMPLB का बड़ा बड़ा फैसला, राम मंदिर पर श्री श्री का समर्थन करने वाले नदवी को बोर्ड से निकाला
x
श्री श्री रविशंकर के साथ मौलाना सलमान नदवी (बाएं से चौथे) | तस्वीर साभार: ANI
श्री रविशंकर के प्रस्ताव का समर्थन करने वाले अपने कार्यकारी सदस्य मौलाना सैयद सलमान हुसैन नदवी को निकाल दिया है।
नई दिल्ली : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर 'आर्ट आफ लिविंग'के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के प्रस्ताव का समर्थन करने वाले अपने कार्यकारी सदस्य मौलाना सैयद सलमान हुसैन नदवी को निकाल दिया है। एआईएमपीएलबी की रविवार को हैदराबाद में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। मौलाना नदवी ने कुछ दिन पहले आध्यात्मिक गुरु श्री श्री के साथ बेंगलुरु में बैठक के बाद अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए फॉर्म्युला दिया था। बोर्ड ने नकवी को अपने फैसले को सही बताया है।

बता दें कि बेंगलुरु में श्री श्री रविशंकर के साथ मुलाकात के बाद नदवी ने मीडिया से कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बाबरी मस्जिद को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा सकता है। नदवी के इस बयान पर बोर्ड ने नाराजगी जताई थी और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए एक 4 सदस्यीय समिति का गठन किया था।

नदवी ने भी श्री श्री से हुई मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा, 'हमने बैठक की, ताकि सभी मुद्दों, खासकर राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पर चर्चा की जा सके। हम ऐसा समाधान चाहते हैं, जो देशभर को एक संदेश दे। हमारी प्राथमकिता लोगों के दिलों से जुड़ना है।'

बोर्ड के सदस्य कासिम इलयास ने मौलाना नदवी को निकाले जाने की जानकारी देते हुए रविवार को कहा, 'समिति ने ऐलान किया कि एआईएमपीएलबी अपने पुराने रुख पर कायम रहेगा कि मस्जिद को न तो गिफ्ट किया जा सकता है, न बेचा जा सकता है और न शिफ्ट किया जा सकता है। क्योंकि सलमान नदवी इस एकमत रुख के खिलाफ गए, इसलिए उनको बोर्ड से निकाला जाता है।'
Next Story