राष्ट्रीय

CBSE 10th Result 2022: जारी हुआ 10वीं सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, जानिए इस साल कैसा रहा परिणाम, ये बने हैं टॉपर्स

Arun Mishra
22 July 2022 9:53 AM GMT
CBSE 10th Result 2022: जारी हुआ 10वीं सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, जानिए इस साल कैसा रहा परिणाम, ये बने हैं टॉपर्स
x
टॉपर मयंक यादव ने पूरे 500 नंबर स्‍कोर किए हैं. उन्‍हें सभी विषयों में A1 ग्रेड मिला है

cbseresults.nic.in, CBSE Board 10th Term 2 Result 2022 LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं टर्म 2 परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. रिजल्‍ट दोपहर 2 बजे जारी कर दिए गए हैं. जो छात्र इस साल टर्म 1 और टर्म 2 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उनके रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट चेक करना होगा.

सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत: सीबीएसई 10वीं कक्षा में 94.40 फीसद छात्र पास हुए हैं। बीते साल के मुकाबले 4.64 फीसद कम विद्यार्थी पास हुए। छात्रों के मुकाबले छात्राओं का रिजल्ट 1.41 फीसद ज्यादा रहा है।

सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 की नामवार लिस्ट स्कूलों के पास उपलब्ध है। परीक्षा संगम पोर्टल में छात्रों की लिस्ट उनके अंकों के साथ दी गई है। सभी को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम के लिए व्यक्तिगत लॉग इन जल्द ही डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर सक्रिय हो जाएगा।

टॉपर मयंक यादव ने पूरे 500 नंबर स्‍कोर किए हैं. उन्‍हें सभी विषयों में A1 ग्रेड मिला है


CBSE Board 10th Result 2022 LIVE: ये बने हैं टॉपर्स

मयंक यादव- 500 नंबर

नियामत गिल- 499 नंबर

सुरभि मित्तल- 499 नंबर

श्लोक असरी- 498 नंबर

सभी स्‍टूडेंट्स एमिटी नोएडा से हैं

Next Story