राष्ट्रीय

Delhi Crime: रिश्ते हुए तार तार! युवक ने पिता के साथ मिलकर की बहन और चाचा को उतारा मौत के घाट

Special Coverage Desk Editor
17 April 2024 9:36 AM GMT
Delhi Crime: रिश्ते हुए तार तार! युवक ने पिता के साथ मिलकर की बहन और चाचा को उतारा मौत के घाट
x
Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी बहन और चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को फोन करके कहा कि उसने अपनी बहन और चाचा की हत्या कर दी है।

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी बहन और चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को फोन करके कहा कि उसने अपनी बहन और चाचा की हत्या कर दी है। दरअसल, ये मामला ऑनर किलिंग का है। मृतकों की पहचान दानिश 35, और भतीजी शाइना 22 के रूप में हुई है और जो आरोपी हैं उनकी पहचान भाई कुदुस (20) और उसके पिता मोहम्मद शाहिद (46) के रूप में हुई है।

लड़की के भाई को लड़की और चाचा के बीच में अवैध संबंध का शक था जिसके बाद लड़की के पिता और भाई ने मिलकर दोनों की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। दोनों मृतकों के गले बड़े फल काटने वाले चाकू से काटे गए थे। और शाइना के हाथ-पैर चुन्नी और लुंगी से बंधे हुए थे।

पहले आरोपियों ने हत्या की फिर खुद पीसीआर को फोन करके अपनी बहन और चाचा की हत्या की बात कुबुली। दोनों आरोपी फल बेचने का काम करते हैं। फिर मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल टीम पहुंची और दोनों को गिरफ्तार करते हुए हत्या का मामला दर्ज किया गया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।

जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जाय टिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहिद मूलरूप से बुलंदशहर स्थित उपर कोट के रहने वाले हैं। वह फिलहाल परिवार के साथ घोंडा स्थित राम गली में किराये पर रह रहा है। पेशे से फल विक्रेता है। उनके आठ बच्चे हैं। उसक बेटा कुदुस 12वीं पास है, जिसने ग्राफिक डिजाइन को कोर्स किया हुआ है। पिता के साथ फल बेचता है। शाहिद का भाई दानिश भी पहले उनके साथ ही उसी मकान में रहता था। पुलिस को मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे शाहिद के बेटे ने फोन करके सूचना दी कि उसने अपनी सगी बहन और चाचा की गला रेतकर हत्या कर दी है। शव घर में पड़े हैं, हत्या उसके पिता और उसने मिलकर अंजाम दिया है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story