Archived

#LIVE Budget Session : संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन

#LIVE Budget Session : संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन
x
Delhi: President Ram Nath Kovind addresses both the Houses of the Parliament at the commencement of BudgetSession

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद की संयुक्त बैठक में सांसदों को बसंत पंचमी, लोहड़ी और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

सरकार ने मिशन इंद्रधनुष की शुरूआत की है. टीकाकरण की वृद्धि दर 6.7 फीसदी प्रति वर्ष तक पहुंची. शिक्षा ही देश के विकास का आधार है

800 तरह की दवाएं सस्ती मिल रही हैं, स्टेंट की कीमत में 80% तक की कमी

हर गरीब को भरपेट भोजन मिले, इसके लिए कानून के उद्देश्य को प्रभावी बनाना अनिवार्य है.

एक रुपये में किसानों को बीमा योजना, हर गरीब को भरपेट भोजन देना चाहते हैं, गरीबों के जीवन में उजाला लाने के लिए बिजली कनेक्शन

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि साल 2018 नए भारत के सपने को साकार करने वाला साल होगा, उम्मीद है तीन तलाक का बिल संसद से पास होगा.

देश में आर्थिक लोकतंत्र सशक्त हो रहा है, बैंकिंग सिस्टम और गरीबों के बीच खाई पाटी जा रही है


किसानों में आर्थिक असुरक्षा को खत्म करने पर काम हो रहा है, अनाज बर्बादी रोकने के लिए संपदा योजना लाई गई, ऑनलाइन कृषि के तहत कारोबार बढ़ रहा है, यूरिया की नीम कोटिंग से कालाबाजारी रुकी है.

तीन तलाक पर कानून बनने के बाद मुस्लिम बहन-बेटियां भी आत्म सम्मान के साथ जीवन जी सकेंगी


Next Story