Archived

अभी अभी अंडमान द्वीप पर आया भूकंप

अभी अभी अंडमान द्वीप पर आया भूकंप
x
अंडमान द्वीप पर मंगलवार सुबह करीब आठ बजे 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां भूकंप जमीन से 10 किमी की गहराई मेें आया. इस भूकंप में अभी तक के किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
इससे पहले बीती 31 जनवरी को हिंदू कुश क्षेत्र में आए भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए थे. भूकंप से लोगों के बीच दशहत फैल गई थी, लेकिन इसका केंद्र जमीन के काफी नीचे होने से क्षेत्र में किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी थी. इस मध्यम स्तर के तीव्रता वाले भूकंप से जान-माल की काफी क्षति होने की संभावना थी, इसका केंद्र जमीन के काफी नीचे होने की वजह से संभावित खतरा हालांकि टल गया था.
Next Story