Archived

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी सरकार का तोहफा, अब 2.50 रुपये में मिलेगा सैनेट्री नैपकिन

Arun Mishra
8 March 2018 1:15 PM GMT
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी सरकार का तोहफा, अब 2.50 रुपये में मिलेगा सैनेट्री नैपकिन
x
Photo : PIB
बायोडिग्रेडेबल सैनेट्री नैपकिन जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से मात्र 2.50 रुपये में उपलब्ध कराएगी।
नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया है। महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिए केंद्र सरकार लगातार कोशिश में जुटी है। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने महिलाओं के लिए सैनेट्री नैपकिन 'सुविधा' की शुरुआत की। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता अभियान के तहत आक्सी - बायोडिग्रेडेबल सैनेट्री नैपकिन जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से मात्र 2.50 रुपये में उपलब्ध कराएगी।
सैनेट्री नैपकिन 'सुविधा' जारी करते हुए अनंत कुमार ने कहा कि 4 सैनेट्री नैपकिन का एक सेट 10 रुपये में उपलब्ध कराया जायेगा। सरकार इसे गरीब महिलाओं को कम कीमत में आसानी से उपलब्ध कराना चाहती है। देश में सभी 3200 जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से ये सैनेट्री नैपकिन 28 मई से पहले उपलब्ध कराये जाएगें।
Next Story