Archived

NIA के वांटेड लिस्ट में पाकिस्तानी राजनयिक का नाम, मुंबई हमले जैसी साजिश रचने का आरोप

Arun Mishra
9 April 2018 7:52 AM GMT
NIA के वांटेड लिस्ट में पाकिस्तानी राजनयिक का नाम, मुंबई हमले जैसी साजिश रचने का आरोप
x
जिस पाकिस्तानी राजनयिक को वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया है उसका नाम अमिर जुबैर सिद्दिकी है जो वर्तमान में...?
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहली बार पाकिस्तान के किसी राजनयिक को अपने वांटेड लिस्ट में शामिल किया है। एनआईए ने उस राजनयिक की तस्वीर भी जारी की है और लोगों से जानकारी देने की अपील की है।
जिस पाकिस्तानी राजनयिक को वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया है उसका नाम अमिर जुबैर सिद्दिकी है जो वर्तमान में श्रीलंका के पाकिस्तान दूतावास में राजनयिक के पद पर तैनात है।
एनआईए ने पाकिस्तान के दो अन्य अधिकारियों के साथ ही राजनयिक सिद्दिकी को 26/11 के मुंबई हमले जैसी योजना बनाने के आरोप में वांटेड लिस्ट में शामिल किया है।
पाकिस्तान के इन अधिकारियों पर 2014 में दक्षिण भारत में आर्मी और नेवी कमांड के पास बने इजरायल और अमेरिका के दूतावास पर हमले के लिए साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले जैसी योजना बनाने का आरोप है। एनआईए के मुताबिक इस योजना में शामिल चौथा पाकिस्तानी आरोपी भी श्रीलंका के कोलंबो में पदस्थापित है।
Next Story