Archived

लंदन में फिर फिर की गलती आपने, विपक्ष ने लिया हाथोंहाथ, बीजेपी की उडी हवाइयां!

लंदन में फिर फिर की गलती आपने, विपक्ष ने लिया हाथोंहाथ, बीजेपी की उडी हवाइयां!
x
पीएम मोदी से सवाल पूंछने वाला युवा लड़के का नाम तरणप्रीत सिंह है. तरणप्रीत सिंह झारखंड के जमशेदपुर शहर का रहने वाला है. तरणप्रीत सिंह लंदन स्थित University of Warwick में पढ़ाई करता है. तरणप्रीत सिंह के पिता अमरप्रीत सिंह काले भाजपा के नेता बतलाए जा रहे हैं.

पीएम मोदी से सवाल पूंछने वाला युवा लड़के का नाम तरणप्रीत सिंह है. तरणप्रीत सिंह झारखंड के जमशेदपुर शहर का रहने वाला है. तरणप्रीत सिंह लंदन स्थित University of Warwick में पढ़ाई करता है. तरणप्रीत सिंह के पिता अमरप्रीत सिंह काले भाजपा के नेता बतलाए जा रहे हैं.


इस खुलासे के बाद पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष को एक बार घर बैठे विठाये एक बड़ा मुद्दा मिल गया. जिसका खुलासा आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा ने किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि पीएम मोदी से जिस लड़के ने सवाल पूंछा वो युवा कोई और नहीं बीजेपी नेता का बेटा है.


दरअसल लंदन के वेस्टमिंस्टर सेंट्रल हॉल में एक सिख लड़के ने प्रधानमंत्री से पूछा था कि आप की ऊर्जा का राज क्या है? इस लड़के ने पीएम से पूछा कि 'आप 20-20 घंटे लगातार काम करने के बावजूद कभी थके हुए नहीं दिखते हैं. आपको ऊर्जा कहां से मिलती है? इसका राज बताएं, ताकि हम भी यह तरीका अपना कर देश हित के लिए काम कर सकें? सिख लड़के के इस सवाल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया था.


पीएम ने कहा था कि 'मैं लगभग 20 साल से हर दिन एक, दो किलोग्राम गालियां खा रहा हूं'. उस वक्त प्रधानमंत्री का यह जवाब काफी चर्चे में रहा था. विभिन्न रिपोर्टों में यह कहा गया कि पीएम ने एक आम लड़के के सवाल का जवाब बेहद ही अनूठे अंदाज में दिया. पीएम का यह जबाव सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. लेकिन अब जो खुलासा आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने किया है उसके मुताबिक प्रधानमंत्री से सवाल पूछने वाले लड़का कोई आम लड़का नहीं था.

Next Story