Archived

'मन की बात' में पीएम मोदी बोले, 'न्यू इंडिया से पूरा करेंगे अंबेडकर का सपना'

Arun Mishra
25 March 2018 7:04 AM GMT
मन की बात में पीएम मोदी बोले, न्यू इंडिया से पूरा करेंगे अंबेडकर का सपना
x
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का ये 42वां संस्करण है।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एकबार फिर देश से अपने मन की बात की। प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का ये 42वां संस्करण है। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने किसानों से लेकर लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर बात की। उन्होंने कानपुर के डॉक्टर से लेकर असम के रिक्शा चालक का जिक्र किया जिनके सरोकार से समाज को फायदा पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योगों का विकास शहरों में ही संभव होगा यही सोच थी जिसके कारण डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर ने भारत के शहरीकरण, अर्बनाइजेशन पर भरोसा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक ब्राइट स्पॉट के रूप में उभरा है और पूरे विश्व में सबसे ज़्यादा एफडीआई भारत में आ रहा है। पूरा विश्व भारत को निवेश इनोवेशन और विकास के लिए हब के रूप में देख रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश में मेक इन इंडिया का अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है तो डॉक्टर अंबेडकर जी ने इंडस्ट्रीयल सुपर पावर के रूप में भारत का जो एक सपना देखा था- उनका ही विजन आज हमारे लिए प्रेरणा है।
मन की बात में पीएम ने आगे कहा कि देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। टीबी से मुक्ति पाने के लिए हम सबको सामूहिक प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा 479 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों की संख्या बढ़ाकर लगभग 68 हज़ार कर दी गई हैं। विभिन्न राज्यों में नए एम्स खोले जा रहे हैं। हर 3 ज़िलों के बीच एक नया मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।
पीएम ने डॉ. राम मनोहर लोहिया ने तो हमारे किसानों के लिए बेहतर आय, बेहतर सिंचाई-सुविधाएँ और उन सब को सुनिश्चित करने के लिए और खाद्य एवं दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर जन-जागृति की बात कही थी। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत की ओर देखने का नज़रिया बदला है। आज जब, भारत का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है तो इसके पीछे माँ-भारती के इन बेटे-बेटियों का पुरुषार्थ छुपा हुआ है।
इससे पहले पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में देश में वैज्ञानिकों के योगदान पर बात की थी। साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के चलते उन्होंने बच्चों को गाइडेंस भी दिया था।
पीएम मोदी की बड़ी बातें...
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी
- मन की बातें मौसम के साथ बदलती हैं
- आनेवाले कुछ महीने किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस बार सबसे ज्यादा खत कृषि को लेकर आए हैं
- हर किसान को DD किसान चैनल देखकर प्रयोग करने चाहिए
- आज पूरे विश्व में भारत की ओर देखने का नज़रिया बदला है। आज जब, भारत का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है तो इसके पीछे मांभारती के इन बेटे-बेटियों का पुरुषार्थ छुपा हुआ है
- महात्मा गांधी, शास्त्री जी, लोहिया जी, चौधरी चरण सिंह जी, चौधरी देवीलाल जी सभी ने कृषि और किसान को देश की अर्थव्यवस्था और आम जन-जीवन का एक अहम अंग माना हैहै
- इसके अलावा, किसानों को फसल की उचित कीमत मिले इसके लिए देश में एग्रीकल्चर 'मार्केटिंग रिफॉर्म' पर भी बहुत व्यापक स्तर पर काम हो रहा है
- इस साल के बजट में किसानों को फसलों की उचित कीमत दिलाने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है
- इस वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंतीवर्ष के महोत्सव की शुरुआत होगी। यह एक ऐतिहासिक अवसर
- स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं
- देश में स्वास्थ्य से जुड़ा हर काम जहाँ पहले सिर्फ स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी होती थी, वहीं अब सारे विभाग और मंत्रालय, राज्य सरकारें साथ मिलकर स्वस्थ भारत के लिए काम कर रहे हैं
- योग के प्रति जागरुकता फैलाएं, योग को पॉपुलर करना है
- देशभर में 3 हजार से अधिक जन-औषधि केंद्र खोले गए हैं जहां 800 से ज्यादा दवाइयां कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं और भी नए केंद्र खोले जा रहे हैं
- सालों पहले बाबा साहब आंबेडकर ने भारत के औद्योगिकीकरण की बात कही थी
- बाबा साहेब की जन्म जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल से 5 मई तक 'ग्राम-स्वराज अभियान' आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत पूरे भारत में ग्राम विकास, गरीब कल्याण और सामाजिक न्याय पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे
Next Story