Archived

मेघालय में कोई उपमुख्यमंत्री नहीं बनेगा - हेमंत बिस्वा शर्मा

मेघालय में कोई उपमुख्यमंत्री नहीं बनेगा - हेमंत बिस्वा शर्मा
x

आसाम के उपमुख्यमंत्री हेमंत बिश्वा शर्मा ने कहा कि मेघालय की नई सरकार में कोई उपमुख्यमंत्री नहीं बनेगा. दो विधायकों वाली पार्टी ने एक नई सरकार बनाकर पीएम मोदी के नाम एक और इतिहास बना डाला. अब हताश विपक्ष को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.


मेघालय में छह मार्च को कोर्नार्ड संगमा के नेत्रत्व में नई सरकार बनाई जायेगी. यह सराकर बीजेपी द्वारा समर्थित होगी. बीजेपी ने मेघालय में दो सदस्य जीतकर सरकार बनाने का इतिहास बना डाला. यह राजनीत में पहली बार हुआ है जहाँ एक पार्टी 21 विधायक जिताकर भी सत्ता नहीं पा सकी जबकि दो सीट जीतकर कल ही ऐलान कर चुकी बीजेपी ने अपना मंसूबा पूरा कर लिया.


कांग्रेस ने यह सीख मणिपुर और गोवा से नहीं सीख पाई जबकि राजनीत के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने फिर कांग्रेस को चरों खाने चित्त कर दिया, वास्तव में सफल रजनीतिक आदमी अमित शाह ही है. अब शाह और मोदी की जोड़ी का तोड़ फिलहाल किसी दल के पास नहीं है.

Next Story