Archived

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, सियासी चर्चाएं हुई तेज

Ekta singh
2 Nov 2017 11:44 AM GMT
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, सियासी चर्चाएं हुई तेज
x
ममता बनर्जी के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य यहां के कारोबारियों को पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए आकर्षित करना है

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिन के मुंबई दौरे पर हैं. आज ममता बनर्जी ने शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है. यह मुलाकात दक्षिण मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में हुई है.इस दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे.

ममता बनर्जी के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य यहां के कारोबारियों को पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए आकर्षित करना है, लेकिन उद्धव से आज हुई मुलाकात ने सियासी गलियारे में हलचल मचा दी है.

हालांकि शिवसेना ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया है, इसके पहले भी जब उद्धव ठाकरे ने नोटबंदी का विरोध किया था तब ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे को फोन भी किया था. वहीं, जब नोटबंदी को लेकर ममता बनर्जी ने मोर्चा निकाला था तो उद्धव ठाकरे ने उनका समर्थन किया था.

शिवसेना ने बयान जारी कर कहा है, 'ममता बनर्जी और उद्दव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात सिर्फ एक शिष्टाचार भर थी. इसके अलावा इसका कोई और दूसरा अर्थ नहीं है.'

Next Story