
नशे की हालत में महिला ने कर डाली नेशनल हाइवे पर शर्मनाक हरकत!

पुरानी कहावत के अनुसार कहा जाता है कि नशा जब सर पर चढ़कर बोलता है तो इस बात पर पक्की मुहर इस महिला ने लगा दी. इस वीडियो में एक ओरत नशे की हालत में बेसुध खोकर पुरे नेशनल हाइवे पर घुमती नजर आ रही है आखिर इस समाज को होता क्या जा रहा है. क्या समाज में नेतिकता का पतन हो चूका है. अगर ये सब खत्म हो रहा है तो हम भी सुरक्षित नहीं है.
वीडियो में लडकी बहकते क़दमों से बीच हाइवे पर लडखडाते हुए चलती हुई नजर आ रही है. जो कुछ दूर जाकर पेशाब करके अपनी आत्मा को शांत करती नजर आ रही है. इतना करने के बाद भी इस महिला पर कोई असर नहीं पड़ा.
महिला पहले से भी ज्यादा निर्भीकता से हाइवे पर इस तरह टहलती नजर आ रही है जैसे कोई ट्रेफिक नजर नहीं आ रहा है. महिला की इस सरेआम पेशाब करने की घटना देखकर पुरुषों को तो हैरानी हुई लेकिन महिला बड़े आराम से जाकर फिर से अपनी गाडी में बैठ जाती है. इस शर्मनाक घटना को अंजाम दे कर किस तरह बेझिझक महिला चली जाती है बड़ा दिलचस्प वीडियो बनाया है ये.
देखें वीडियो




