
पार्क में लड़का लडकी के साथ करता रहा ये काम, तब तक बना वीडियो हुआ वायरल , फिर ?

आजकल एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जो कि एक खासा चर्चा का विषय बन गया है. जिसमें एक लड़का काफी लोंगों के मौजूदगी में एक पार्क में बदतमीजी कर रहा है और पार्क में मौजूद लोग उस वीडियो को तो बना रहे है लेकिन मूकदर्शक बने इस घटना को होने दे रहे है. लड़का भीड़ से बिना डरे लडकी के साथ किस तरह गलत हरकतें करता हुआ जमीन पर गिरा लेता है और लडकी की गर्दन दबाने की भी कोशिस करता है.
इसे भी पढ़ें पुरुषों के लिए शीघ्रपतन और कड़ेपन की अचूक दवा!
इस वीडियों में लडकी लडके से छुटने का भरसक प्रयास करती है लेकिन लडकी उससे आजाद नहीं हो पाती है. आज कल के इस दौर में अगर सभी इस तरह मूक दर्शक बनकर इन घटनाओं को नजरन्दाज करेंगे तो वो दिन दूर नहीं होगा जब हमारी बहन बेटियों की सरेआम इज्जत उछाली जाएगी. हालंकि इस वीडियो की सत्यता न तो हम लेते है न ही इसके अभी पक्के सबूत मिले है. फिर भी ये वीडियो देखकर एक बार आप जरुर कहेंगे कि ...?




