लाइफ स्टाइल

में मुस्लिम नहीं हिन्दू हूँ और मुझे अजान से जागना पड़े इस गुंडागर्दी से कब मिलेगा छुटकारा - सोनू निगम

में मुस्लिम नहीं हिन्दू हूँ और मुझे अजान से जागना पड़े इस गुंडागर्दी से कब मिलेगा छुटकारा - सोनू निगम
x

देश के प्रख्यात गायक सोनू निगम ने मुस्लिमों के भोर में मस्जिद पर दी जाने वाली अज़ान पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है. सोनू निगम से कहा है कि में एक हिन्दू होते हुए भी सवेरे सवेरे मस्जिद से आती अज़ान की आवाज से जगता हूँ क्यों?


सोनू निगम ने कहा कि भगवान सब पर कृपा करे, मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अजान से जागना होता है, भारत में इस धार्मिकता का अंत कब होगा. मुझे बताया जाय. जब में सुबह सोने के मुद में होता हूँ तो मुझे जगाना पड़ता है.


सोनू निगम ने कहा कि जिस तरह मोहम्द साहब के समय में बिजली से कोई लेना देना नहीं था जो कि आज धार्मिक रूप ले चुकी है. मुझे इस तरह की सभी घटिया मानसिकताओं से कब निजात मिलेगी. इस कर्कशता का अंत कब होगा.


सोनू निगम ने कहा है कि में मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारे , गिरिजाघर में बिजली का उपयोग करने पर विश्वास नहीं करता हूँ. बिजली तो आधुनिक युग की देंन है. तो इस पर भी राजनैतिक रोटियां क्यों सैकी जा रही है. जो लोग धर्म का पालन सच्चाई और ईमानदारी से नहीं कर रहे है वो केवल आपस में विरोध करने क मौका तलाश करते है.

Next Story