Archived

बीएमडब्ल्यू (BMW) की 7th-जेनरेशन 5 सीरीज भारत में जून आखिरी में हो सकती है लॉन्च

Alok Mishra
8 Jun 2017 7:51 AM GMT
बीएमडब्ल्यू (BMW) की 7th-जेनरेशन 5 सीरीज भारत में जून आखिरी में  हो सकती है लॉन्च
x
BMW 7th-Generation 5 Series launches in India in June
नई दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) की 7th-जेनरेशन 5 सीरीज भारत में जून आखिरी में लॉन्च हो सकती है. पिछले साल इसे इंटरनेशन मार्केट में उतारा गया था. इसमें कमांड आईड्राइविंग सिस्टम (iDrive system) और वायरलेस चार्जिंग समेत कई सुविधाए मौजूद हैं. माना जा रहा है कि भारत में पेश होने वाले मॉडलों में से फैंसी ऑटोमैटिक ड्राइविंग तकनीक को हटाया जा सकता है. इसकी प्री-बुकिंग पिछले महीने से ही शुरू हो चुकी है. यह फ्लैगशिप BMW सेडान से कई गुना ज्यादा स्टाइलिश होगी.

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज में में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें एक पेट्रोल और दो डीजल के लिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे भारतीय बाजार में 29 जून को उतारा जा सकता है. इसकी कीमत 55 से 65 लाख रुपए के बीच हो सकती है.

तीन इंजन वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध

7th जेनरेशन 5 सीरीज तीन वेरिएंट में अवेलेबल होगी. एंट्री लेवल मॉडल में 520d टैग लगा होगा और यह 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर डीजल इंजन में आएगी. इसका इंजन 190PS/400Nm पावर जेनरेट करेगी.

दूसरा वेरिएंट 530i होगा, जिसमें 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा. यह 252PS/350Nm पावर प्रोड्यूस करेगा. यह वही इंजन है, जो बीएमडब्लू 330i GT में लगा है.

7th जेनरेशन 5 सीरीज का टॉप वेरिएंट 530d वेरिएंट में 3.0 लीटर, 6 सिलेंडर डीजल इंजन होगा. यह 265PS/620Nm पावर प्रोड्यूस करेगा. सभी वेरिएंट में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होगा.
Next Story