Archived

28,157 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सोना, चांदी 249 रुपए बढ़कर 38,844 रुपए किलो

28,157 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सोना, चांदी 249 रुपए बढ़कर 38,844 रुपए किलो
x
वैश्विक बाजारों से तेजी के संकेत मिलने पर स्थानीय वायदा बाजार में आज सोना वायदा 0.16 प्रतिशत बढ़कर 28,157 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलीवरी के लिये सोना वायदा भाव 44 रुपए यानी 0.16 प्रतिशत बढ़कर 28,157 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।


इसमें एक लॉट के लिये सौदे किये गये। इसी प्रकार जून डिलीवरी के लिये सोना वायदा भाव 31 रुपए यानी 0.11 प्रतिशत बढ़कर 28,036 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इसमें 191 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक बाजारों की मजबूती को देखते हुये यहां भी सटोरियों की खरीदारी का जोर रहा। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के उम्मीद से भी कमजोर आंकड़े आने पर डालर पर दबाव रहा यही वजह रही कि सोने में निवेशकों का रुख बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में आज सोना 0.23 प्रतिशत बढ़कर 1,230.50 डालर प्रति औंस पर रहा।


सटोरियों के सौदे बढ़ने से चांदी वायदा 249 रुपए बढ़कर 38,844 रुपए किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवरी के लिये चांदी वायदा भाव 0.65 प्रतिशत यानी 249 रुपए बढ़कर 38,844 रुपए किलो हो गया। इसमें दो लॉट के लिये कारोबार किया गया। इसी प्रकार जुलाई में डिलीवरी के लिये चांदी वायदा 213 रुपए यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 38,368 रुपए किलो हो गई। इसमें 417 लॉट का कारोबार किया गया।


बाजार विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत मिलने पर यहां भी कारोबारियों की खरीदारी का जोर रहा। इस बीच, सिंगापुर में चांदी का भाव 0.49 प्रतिशत बढ़कर 16.52 डालर प्रति औंस हो गया।
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story