Archived

होण्डा ने लॉन्च किया नया स्कूटर Honda Cliq ,जानिये कीमत और फीचर्स

Alok Mishra
21 Jun 2017 8:41 AM GMT
होण्डा ने लॉन्च किया नया स्कूटर Honda Cliq ,जानिये कीमत और फीचर्स
x
होण्डा ने लॉन्च किया नया स्कूटर Honda Cliq ,
नई दिल्ली : टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपना नया स्कूटर Honda Cliq भारत में लॉन्च कर दिया है. होंडा का ये स्कूटर लुक के मामले में मार्केट में उपलब्ध सभी स्कूटरों से अलग है.

कंपनी ने इसकी कीमत 42,499 रुपये (एक्स-शो रूम, दिल्ली) रखी है. Honda Cliq को डिजाइन कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2016 में Navi के साथ पेश किया गया था. कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन पैट्रीऑटिक रेड विद व्हाइट, ब्लैक, मोरक्कन ब्लू विद व्हाइट और ऑर्कश ग्रे के साथ पेश किया है.

आइए जानते हैं इस स्कूटर में कंपनी ने किन खास फीचर्स को दिया है.

यूएसबी चार्जर पोर्ट इस स्कूटर का सबसे खास अट्रैक्शन है. 'Honda Cliq' में knobby ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं. इस स्कूटर में कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम दिए गए हैं, जो इसे सुरक्षित बनाते हैं.



इंजन

होंडा ने अपने इस नए स्कूटर में 110cc HET इंजन दिया है, जो कि 8 होर्सपावर और 9 Nm टॉर्क जनरेट करता है.इसका इंजन बीएस4 है. यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 8bHPकी पावर देता है, वहीं यह 5,500 आरपीएम पर 8.94 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. कंपनी का दावा है कि यह 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा. इसमें वही पुराना होंडा का कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया गया है जो कि एक्टिवा में मौजूद है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूटर को पहले राजस्थान में उपलब्ध कराया जाएगा उसके बाद धीरे-धीरे इसे भारत के अन्य शहरों में पहुंचाया जाएगा. बाजार में आने के बाद Cliq का मुकाबला भारत में Hero Pleasure, TVS Scooty Zest, Yamaha Alpha और Suzuki Let's से रहेगा.
Next Story