Archived

कोल ब्लॉक आवंटन मामले में नवीन जिंदल को समन, 4 सितंबर को पेश होने का आदेश

Kamlesh Kapar
23 May 2017 11:07 AM GMT
कोल ब्लॉक आवंटन मामले में नवीन जिंदल को समन, 4 सितंबर को पेश होने का आदेश
x
summon on Naveen Jindal
नई दिल्‍ली: दिल्ली की एक विशेष अदालत ने पूर्व कांग्रेस सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल और अन्य को कोल ब्लॉक घोटाले मामले में समन जारी किया है। कोर्ट की ओर से समन CBI की ओर से दाखिल चार्जशीट के आधार पर जारी किया गया है।

नवीन जिंदल के अतिरिक्त कंपनी 'जिंदल स्टील एडं पावर लिमिटेड' (JSPL) के पूर्व निदेशक सुशील मारु, पूर्व उप मैनेजिंग डॉयरेक्टर आनंद गोयल और सीईओ विक्रांत गुजराल को धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत आरोपी बनाया गया है।

कोर्ट ने इन सबसे 4 सितंबर को पेश होने को कहा है। यह मामला झारखंड के अमरकोंडा मुर्गादंगल कोल ब्लॉक आवंटन को जिंदल स्टील एंड गगन स्पॉन्ज को आवंटित किए जाने को लेकर है। CBI ने आरोप लगाया है कि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव से साठगांठ और 2 करोड़ रुपये निवेश कर कोल ब्लॉक आवंटित करने वाली स्क्रीनिंग कमिटी को प्रभावित किया था।

बता दे, कि 22 मई को कोयला आवंटन घोटाले में सीबीआई की स्पेशल अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए पूर्व कोल सेक्रेटरी एचसी गुप्ता और अन्य पूर्व अधिकारियों को अदालत ने 2 साल कैद की सजा सुनाई थी।
Next Story